जमशेदपुर: जुगसलाई थाना अंतर्गत चौक बाजार में जेल में बंद व्यवसायी लड्डू मंगोतिया के भाई व्यवसायी लोचन मंगोतिया के उप्पर दो व्यक्तियों के द्वारा धारदार हथियार से हमले की खबर है। अचानक हुए इस हमले से जुगसलाई चौक बाजार में हड़कंप मच गया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने दो हमलावरों को पकड़कर बगल के दुकान में बंद कर दिया। घायल लोचन मंगोतिया जुगसलाई पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और दुकान में बंद दोनों हमलावरों को पुलिस ने पकड़ छानबीन में लग गई है।
खबरों के अनुसार सुबह दुकान की साफ सफाई करने के बाद दुकान में बैठकर अखबार पढ़ रहे थे इसी बीच हमलावरों ने भुजाली से उन पर हमला किया।
बताया जाता है कि हमलावरों में से एक के साथ लोचन मंगोतिया का पुराना विवाद है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।