रांची: झारखंड अधिविध परिषद जैक के द्वारा मैट्रिक की परीक्षा फल आज घोषित कर दी गई। मैट्रिक परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थियों 75.01 प्रतिशत रही।कुल आवेदित परीक्षार्थियों की संख्या 387695, परीक्षा में शामिल होने वाली परीक्षार्थियों की संख्या 385144 थी। परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 288928 रही।
जिसमें प्रथम श्रेणी से पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 148051, द्वितीय श्रेणी में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 124036, तृतीय श्रेणी में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 16841 रही।
परीक्षाफल प्रकाशन के दौरान शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

http://jac.jharkhand.gov.in