नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार में उठे बवाल के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई है। वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह है कि मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों के बड़े कांग्रेसी नेता पार्टी को अलविदा कर सकते हैं। इस खबर के बाद कांग्रेस में खलबली मची हुई है।
विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के लगभग आधा दर्जन वरिष्ठ नेता कांग्रेस आलाकमान और राहुल गांधी की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह सकते हैं।
वहीं जानकार सूत्र बताते हैं कि कांग्रेसी नेताओं में अंदरूनी तौर पर फिलहाल जिस कदर आलाकमान और राहुल गांधी के खिलाफ असंतुष्ट होने के स्वर उठ रहे हैं वहीं पिछले दिनों कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी में प्रक्रिया बदलने की मांग उठाई थी। जिसके कारण काग्रेस की एक लॉबी इस दिशा में सक्रिय होने की खबर है जो कांग्रेस छोड़ दो दूसरे पार्टी में जाने को तैयार है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...