जमशेदपुर:झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रांची से महुआ माजी, घाटशिला से रामदेव सोरेन, तमाड़ से विकास मुंडा, पोटका से संजीव सरदार, मझगांव से निरल पूरती, सरायकेला से चंपई सोरेन, मनोहरपुर से जोबा मांझी, ईचागढ़ से सबिता महतो, खरसावां से दशरथ गगरई, गोमिया से बबिता महतो, बहरगोड़ा से समीर मोहंती ,सिल्ली से सीमा महतो,चाईबासा से दीपक बिरूला, सिसई से जिग्गा सुसारन होरे को उम्मीदवार बनाया हैं.
जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर जेएमएम के महासचिव विनोद पांडेय ने यह सूची जारी की है.
ये है उम्मीदवार की सूची