सतीश सिन्हा
जमशेदपुर: पोटका विधानसभा चुनाव क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशियों के रेस में टिकट के लिए दावेदार के रूप में बागबेड़ा पूर्वी पंचायत की मुखिया मायावती टूडू सबसे आगे चल रही हैं संभावना व्यक्त की जा रही है कि झामुमो मायावती टूडू को ही पोटका विधानसभा क्षेत्र से टिकट देगी. वही मंगलवार को मायावती टुडू ने रांची जाकर पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो हेमंत सोरेन से मिली उन्हें अपने टिकट की दावेदारी के संदर्भ में विस्तार से बताया इस पर झामुमो सुप्रीमो हेमंत सोरेन ने उन्हें कहा कि वह अपने क्षेत्र में जनता की सेवा करती रहे पार्टी के निर्देशानुसार तय किया जाएगा. इस दौरान मायावती टुडू के साथ हीरामुनि मुर्मू, महावीर मुर्मू आदि मौजूद थे.
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के रूल के मुताबिक जो झामुमो कार्यकर्ता प्रत्याशी के रूप में टिकट के लिए आवेदन देना चाहते हैं उन्हें एक निश्चित रकम झामुमो केंद्रीय समिति को जमा करना पड़ता है ऐसे में जानकार सूत्र बता रहे हैं कि महज 4 झामुमो कार्यकर्ताओं ने ही यह शुल्क जमा किया है जिसमें मायावती टूडू, रंजीत सरदार गणेश सरदार व पार्थो माझी शामिल हैं.
दूसरी ओर पोटका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेत्री मेनका सरदार जो कि महिला है पिछले दो बार के विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से लगातार विधायक चुनी गई
ऐसी स्थिति में पोटका विधानसभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में मायावती के महिला होने के नाते प्रत्याशी बनने की चर्चा जोरों पर है इसके अलावा वह पूर्वी बागबेड़ा पंचायत की मुखिया भी है और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी उन्हें समर्थन देने का वायदा किया है गौरतलब है कि पिछले बार के कई विधानसभा चुनाव में वोट का विधानसभा क्षेत्र के लिए बागबेड़ा अहम रोल निभाता चला रहा है जो कि पोटका प्रत्याशी के लिए जीत और हार का मत पेटी होता है वहीं इस क्षेत्र में मायावती टुडू ने एआईडी संस्था के तत्वधान में बतौर शिक्षिका की भूमिका भी रुप से निभाई थी जिसके कारण उनका इस ग्रुप में भी अच्छी पकड़ है साथ ही वह लगभग 15 वर्षों से झामुमो कार्यकर्ता के रूप में इस क्षेत्र की जनता की सक्रिय रूप से सेवा करती रही है ऐसे में उनका दावा पोटका विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी के लिए सबसे मजबूत माना जा रहा है.
बहरहाल झामुमो केंद्रीय कमेटी और शीर्ष नेता क्या निर्णय देते हैं किसे प्रत्याशी बनाते हैं इस पर झामुमो कार्यकर्ताओं की पैनी नजर है.