रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी-आजसू गठबंधन को लेकर कई दिनों तक चली कोशिश आज समाप्त हो गई. अब झारखंड में आजसू-बीजेपी अकेले-अकेले चुनाव लड़ेगी. गठबंधन को लेकर अमित शाह के आवास पर चली बैठक के बाद इसकी पुष्टि कर दी गई. थोड़ी देर में झारखंड बीजेपी इसकी घोषणा करेगी.
बीजेपी-आजसू गठबंधन को बनाये रखने को लेकर अंत तक कोशिश की गई, मगर आजसू के अपनी मांग पर अड़े रहने के कारण बात नहीं बन पाई. अब झारखंड में आजसू और बीजेपी की राह अलग-अलग है. झारखंड में एनडीए गठबंधन पूरी तरह से अब टूट चुका है. बिहार में बीजेपी की सहयोगी जदयू पहले ही झारखंड में अलग राह पर थी. वहीं केंद्र में एनडीए में शामिल लोजपा के बाद अब आजसू भी गठबंधन से अलग हो गई. दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ेगी
बीजेपी-आजसू गठबंधन को बचाने को लेकर बीजेपी की तरफ से काफी कोशिश की गई. केंद्रीय नेतृत्व ने इसको लेकर कई बार मैराथन बैठक की. मगर आजसू सुप्रीमो अपनी मांग पर अड़े रहे, जिस वजह से झारखंड में दोनों की राह अब अलग-अगल हो गई