20.5 C
New York
Saturday, June 3, 2023

झारखंड युवा है.. इसे न चाहिए मौसम से भी तेज बदलने वाले सीएम की सरकार: मोदी

- Advertisement -

जमशेदपुर: झारखंड अभी 19 साल का युवा है इसलिए इसे अभी सही नेतृत्व की जरूरत है ताकि यह सही दिशा में आगे बढ़ सके। पिछले कई वर्षों में झारखंड को 5 साल स्थिर चलने वाली सरकार नहीं मिली ।पिछली बार 2014 में यहां भाजपा के नेतृत्व में स्थिर सरकार बनी और 5 साल तक चली। पिछली सरकारों में तो मौसम से भी तेज गति से सीएम बदले। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर स्थित बिष्टुपुर के गोपाल मैदान भारी जनसैलाब और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच कहीं। वे जमशेदपुर में चुनावी प्रचार में मंगलवार को पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ही जनता का विकास कर सकती है । सभा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं भारी हुजूम जुटा हुआ था। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि पहले इनके राज में से सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं, लूट की खबरें आती थीं । पर जब से भाजपा की सरकार आई है झारखंड विकास की राह पर बढ़ता जा रहा है । पीएम मोदी ने कहा कि जब इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होता है, सरकार स्थिर होती है, तब उद्योग के लिए माहौल बनता है, निवेश के लिए माहौल बनता है। यहां की भाजपा सरकार ने भरपूर कोशिश की है कि झारखंड में निवेश को आकर्षित किया जाए, ताकि यहां के युवाओं को यहीं पर रोज़गार मिल सके। रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हर राज्य में उज्जवला योजना के तहत एक-एक सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं पर झारखंड ही एक ऐसा राज्य है जहां 2 सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है । अब मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए भी पाइप से सस्ती गैस देने का काम तेज़ीचल रहा है ।

झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने स्वास्थ्य की स्थिति बिगाड़ कर रख दी थी । वहीं झारखंड में भाजपा की सरकार आने के बाद झारअलग-अलग अस्पताल भी उपलब्ध कराए गए ।प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि 2022 के बाद झुग्गी झोपड़ी नहीं मिलेगी सभी घर पक्के होंगे ।प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले के 5 वर्ष में जहां 300 किलोमीटर से कम की रेल लाइनें चालू हुईं, वहीं केंद्र में भाजपा शासन के दौरान करीब 700 किलोमीटर लाइनें खोली गईं। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अपनी सरकार के पाँच साल में झारखंड के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2 हज़ार करोड़ रुपए आवंटित किए थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखण्ड की एक बड़ी समस्या मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का अभाव है । मेडिकल सेक्टर में यहां तेजी से परिवर्तन आ रहा है। आजादी के छह दशक तक तीन ही मेडिकल कॉलेज थे। बीते पांच साल में मेडिकल कॉलेज की संख्या सात हो चुकी है। पुराने जिला अस्पताल का आधुनिकीकरण का काम आने वाले समय में तेज होगा। झारखंड में मेडिकल पढ़ाई की सीटें 5 वर्ष में दोगुनी हो चुकी है। इतना ही नहीं, झारखंड को अपना पहला एम्स भी भाजपा सरकार ने दिया है। इस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अनुच्‍छेद 370 को हाथ लगाने से सभी डरते थे। देश की जनता ने मोदी को कठोर फैसले लेने के लिए भेजा है। मैं राजनीतिक नहीं देशनीति के बारे में सोचता हूं। इसी के कारण 370 हटाने में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व कारगिल भी हमारे साथ खड़ा रहा। राम जन्मभूमि विवाद को हमने सुलझाया । कांग्रेस ने उसे सिर्फ उलझाया ही था। सब शांति से निपट गया । यही तो रामजी की ताकत है। हमारी माताओं-बहनों को सम्मानपूर्वक जीने का हक मिलना चाहिए।साथ ही साथ तीन तलाक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी मुस्लिम बहनों के साथ कितना घोर अपमान होता था। तीन तलाक जिंदगी तबाह कर देता था। शादी के बाद सपने लेकर ससुराल जाती थी और तबाह होकर वापस लौटती थी। सच यह है कि तीन तलाक के कारण मुस्लिम पुरुष भी दुखी थे। बेटी को शादी करके ससुराल तो भेजते थे लेकिन उन्हें यह चिंता सताती रहती थी की तीन तलाक के कारण बेटी को कहीं वापस न आना पड़े।मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया सशक्त हो रहा है। आने वाले समय में स्टील की मांग व उत्पादन तेज होने वाला है। इससे झारखंड में स्टील उद्योग के विस्तारीकरण की पूरी संभावना है। हमारा प्रयास औद्योगिकरण को बढ़ावा देने का तो है ही साथ ही यहाँ के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। श्रमिकों के लिए नया कानून बनने जा रहा है। भाजपा की सरकार ने उस वर्ग की चिंता की है, जिन्हें हमेशा सताया गया है। असंगठित क्षेत्र के साथियों की चिंता पहली बार भाजपा सरकार ने की है। साथियों को 60 वर्ष के बाद पेंशन की सुविधा दी गई है। सरकार की दूसरी योजनाओं का सबसे अधिक लाभ इसी वर्ग को हो रहा है। 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पुरे होंगे तब हिंदुस्तान में एक भी गरीब को झुग्गी झोपड़ी में जिंदगी नही गुजारनी होगी। हर परिवार का अपना पक्का घर होगा। उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन व सौभाग्य योजना के तहत हर घर को मुफ्त बिजली का कनेक्शन मिलेगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने कोशिश की है कि झारखंड में निवेश पर जोर दिया जाए। इसी का परिणाम है कि स्टील के साथ मैनुफैक्चिरंग के दूसरे उद्योग लगे हैं। रेशम उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। कच्चे रेशम के मामले में झारखंड अग्रणी रहा है। लेकिन पहले की सरकारों ने गंभीर प्रयास नहीं किए। सिंहभूम हो या सिमडेगा हो. झारखंड के हर हिस्से में रेशम की पैदावर होती है। भाजपा की सरकार रेशम उत्पादन का हब बनाने के विजन के साथ आगे बढ़ रही है। इसके लिए करोड़ों रुपये की मदद झारखंड को दी गई है। इसी का परिणाम है कि पहले 2000 मीट्रिक टन से कम उत्पादन होता था। अब 27 हजार टन उत्पादन हो रहा है। इस उद्योग में दो लाख से अधिक रोजगार मिले है। भारत दुनिया का दूसरा बड़ा स्टील उत्पादक बना है तो इसमें जमशेदपुर का बहुत बड़ा योगदान है। बीते पांच वर्ष में हमने भारत के स्टील को सड़क से लेकर सैटेलाइट तक प्राथमिकता दी है।

अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड पुकारा भाजपा दोबारा का नारा भी लगाया प्रधानमंत्री मोदी दो बजकर पन्द्रह मिनट पर सोनारी हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरे और उनका काफिला गोपाल मैदान पहुँचा । रास्ते मे हर जगह भाजपा समर्थक दिखे जिसे मोदी ने अभिवादन करते हुए सभा स्थल तक आये।

भीड़ और मोदी -मोदी की नारेबाजी से गदगद हुए पीएम

जैसे ही नरेन्द्र गोपाल मैदान पहुँचा लोग पीएम मोदी को देखने केलिए और भाषण सुनने के लिए उतवाले हो गए और मोदी- मोदी चिल्लाने लगे । थोड़ी देर तक मोदी मोदी के नारा पूरे गोपाल मैदान में गूँजते रहा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीमुख्यमंत्री रघुवर दास के संग चुनावी मंच पर चढ़े और हाथ सभी का किया । मोदी ने टाटा साहब के इस नगरी एवं भगवान विरसा मुंडा के इस को नमन करते हुए भाषण की शुरुआत की । पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान केंद्र व राज्य के योजनाओं पर प्रकाश डाला और उसके सफल क्रियान्वयन के बारे में लोगों को जानकारी दी । मोदी ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन वाली सरकार ही जनता का सही विकास कर सकती है । इसके लिए झारखंड में फिर से भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनानी होगी । उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार ने झारखंड में काफी बेहतर काम किया है । इसलिए मुझे विश्वास है कि जनता किसी के बहकावे में न आकर सोच समझकर वोट देगी। उन्होंने भीड़ और समर्थकों से इसे वोट में तब्दील करने की मांग और कहा कि जहां कमल फूल नहीं है वहां मैं नहीं हूं।चुनावी सभा में मंच पर पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी छह विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार भी मंच पर मौजूद थे । जमशेदपुर की सभी विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है । पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन काफी सक्रिय रही और चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात थी ।सोनारी एयरपोर्ट से लेकर कदमा और गोपाल मैदान तक की सड़कों की सीलिंग कर दी गयी थी ।किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा था । उक्त कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी रघुवर दास, जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह, पोटका की प्रत्याशी मेनका सरदार, जुगसलाई के प्रत्याशी मुचिराम बाउरी, बहरागोड़ा के प्रत्याशी कुणाल षाड़ंगी, घाटशिला के प्रत्याशी लखन मार्डी, ईचागढ़ के प्रत्याशी साधु चरण महतो, सरायकेला के प्रत्याशी गणेश महाली समेत अन्य मौजूद थे ।

कार्यक्रम की सुरक्षा प्रबंध के लिए एनएसजी व एसपीजी की टीम पूरे कार्यक्रम स्थल और आसपास चुस्त-दुरुस्त रही। एहतियात के तौर पर समर्थकों की मैदान में जाने के दौरान तलाशी भी ली गई। वहीं जिला पुलिस और प्रशासन भी कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तरह चुस्त दुरुस्त और मुस्तैद दिखी।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles