20.5 C
New York
Saturday, June 3, 2023

झारखंड विस चुनाव: ईवीएम गड़बड़ी और बिजली की अव्यवस्था के चलते मतदान में लेट

- Advertisement -

रांची: झारखंड विस चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। विभिन्न जगह से खबरें आ रही है कि ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान देर से शुरू हुआ. खबरों के मुताबिक गुमला विधानसभा के बूथ संख्या-218 पर 15 मिनट देर से वोटिंग शुरू हुआ।लातेहार के बूथ नं 195 पर तकनीकी खराबी के कारण मतदान रुका हुआ था। अब वहां मतदान जारी होने का समाचार है।

गुमला में मतदान केंद्र संख्या 256 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान विलम्ब से शुरू हुआ।वहीं दूसरी ओर लोहरदगा में बूथ नम्बर-281 में उचित बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण ईवीएम के पास अंधेरा होने की वजह से मतदान कर्मियों सहित वोटरों को भी परेशानी हो रही है।लोहरदगा विधानसभा सीट के 120 नंबर मतदान केंद्र पर वोटिंग के पहले से ही वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई थी। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद गांव के लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. लोहरदगा में पूर्व एमएलसी प्रवीण कुमार सिंह ने मतदान किया. वरिष्ठ कांग्रेसी उदय शंकर साहू ने भी मतदान किया.गुमला के मतदान केंद्र संख्या- 237 पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण मतदान अधिकारियों को परेशानी हो रही है. हुसैनाबाद के बूथ संख्या-97 पर मतदान शुरू हो गया है. ईवीएम में खराबी के चलते यहां देर से वोटिंग शुरू हुई. पहले चरण के चुनाव में पलामू में सुबह मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. डाल्टेनगंज के संस्कृत महाविद्यालय परिसर में 3 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए पहुंचे हैं. कई मतदाता तो अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. लोहरदगा के कौवाडांड में मतदान शुरू हो गया है. खबरों के मुताबिक देर रात नक्सलियों ने इस इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया था.

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles