जमशेदपुर: (रिपोर्ट सतीश सिन्हा की) झारखंड के चौथे चरण के चुनाव के लिए 15 विधानसभा सीटों पर 16 दिसंबर को वोटिंग होनी है। 15 विधानसभा सीटें कोयलांचल और औद्योगिक बेल्ट में शुमार है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के लिए इन क्षेत्रों में अपने किला बचाने की चुनौती है। तो दूसरी ओर अन्य राजनीतिक पार्टियां भी भाजपा से कुछ सीटें छीनने के फिराक में हैं। ऐसी स्थिति में भाजपा किला बचाने के लिए और विपक्षी पार्टियां भाजपा के किला को ध्वस्त करने के लिए कमर कस चुकी है।
स्टार प्रचारकों को सभी पार्टियों ने लगाया
दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक इन क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं करने वाले हैं। इसका मुख्य वजह यह बताया जा रहा है कि 2014 के विधानसभा चुनाव में चौथे चरण की इन 15 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 12 सीटें जीतकर विपक्ष को धराशायी कर दिया था। जबकि एक सीट बीजेपी की सहयोगी रही आजसू ने जीती थी। वहीं जेएमएम को एक सीट और एक सीट मासस को मिली थी।
चौथे चरण में सबसे दिलचस्प मुकाबला झरिया सीट पर है। यहां दो बहुए आमने-सामने एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में है। बीजेपी से मौजूदा विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह चुनाव लड़ रही हैं, तो उनके सामने कांग्रेस ने संजीव के चचेरे भाई नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह को उतारा है।नीरज सिंह की हत्या के बाद उनका राजनीतिक विरासत पूर्णिमा सिंह संभाल रही है।
गौरतलब है कि झारखंड के चौथे चरण की 15 सीटों पर चुनाव होना है।इनमें मधुपुर, देवघर (एससी), बगोदर, जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी (एससी), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा सीट शामिल है।15 विधानसभा सीटों पर 221 उम्मीदवार मैदान में है। 16 दिसंबर को इन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।चौथे दौर में रघुवर सरकार के दो मंत्रियों की किस्मत जनता पर है। इनमें मधुपुर सीट से मंत्री राज पलिवार एक बार फिर बीजेपी से और उनको जेएमएम से पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी चुनौती दे रहे हैं। चंदनक्यारी सीट से मंत्री अमर बाउरी एक बार फिर बीजेपी का मुकाबला पूर्व मंत्री उमाकांत रजक से है जो आजसू के टिकट पर ताल ठोक रहे हैं। देवघर सीट से विधायक नारायण दास भी एक बार फिर बीजेपी से किस्मत आजमा रहे हैं।जिनके खिलाफ आरजेडी ने पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है।बगोदर सीट सीपीआई (एमएल) की परंपरागत सीट रही जिसे 2014 में बीजेपी ने मोदी लहर में छीन लिया था। वहीं इस बार सीपीआई (एमएल) से दो बार के विधायक रहे विनोद सिंह एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं। जिनके सामने बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक नागेंद्र महतो को उतारा है।
वही गांडेय सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सरफराज अहमद चुनावी जंग में हैं। डुमरी से पूर्व मंत्री लालचंद महतो, टुंडी से जेएमएम के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री मथुरा महतो और बाघमारा सीट से पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
बहरहाल चौथे चरण के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को इस कोयलांचल और औद्योगिक क्षेत्र में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक लगा दिया जैसे कि प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और दूसरे छोटे-बड़े नेता धनबाद के रण में पार्टी को जीत दिलाने के लिए चुनावी सभाएं करेंगे। अमित शाह बाघमारा विधानसभा तो मुख्यमंत्री का झरिया, धनबाद और टुंडी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम है। स्मृति ईरानी निरसा और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में माहाैल बनाएगी। विपक्ष के नेता भी पूरा जोर लगाएंगे। झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन टुंडी विधानसभा में तो राजद नेता तेजस्वी यादव निरसा विधानसभा क्षेत्र में झामुमो के लिए वोट मांगेंगे।