- Advertisement -
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले अलग अलग स्थान से लगभग करोड़ रुपये जब्त किए गए
- Advertisement -
छतरपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर लठेया पुलिस पिकेट पर बनायी गयी अस्थाई चेक पोस्ट पर जांच के दौरान बाइक सवार से 12 लाख 85 हजार सात सौ रुपये पुलिस ने बरामद की है. उक्त आशय की जानकारी एसएसटीएफ के मजिस्ट्रेट अखिलेश चंद्र ने दी और कहा कि शुक्रवार की शाम जांच के दौरान दो बाइक जेएच 10 बीएम 8098 और जेएच 03 भी 7854 पर सवार पांच व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो उनके पास मौजूद बैग से पैसा बरामद किया गया।
पकड़े गये व्यक्तियों में धनबाद लोयाबाद के दयानंद कुमार पासवान, डाल्टनगंज कान्दू मुहल्ला के सत्येंद्र कुमार, डाल्टनगंज के सोनू कुमार, औरंगाबाद नवीनगर के चंदन कुमार सिंह व गढ़वा के कांडी थाना के बहेरवा निवासी विवेक कुमार सिंह शामिल हैं। इनके पास से पांच मोबाइल बरामद हुई है।

कार में मिले लाखों रुपये
पलामूः जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने कार से बरामद किये लाखों रुपये। ख़बर मिलने तक पैसों की गिनती जारी। अब तक 60 लाख रूपए की हुई गिनती। कार में महिला सवार थी। जांच में जुटी पुलिस।
गाड़ियों की जांच के दौरान मिली 49 लाख की रकम
धनबादः फ्लाइंग स्क्वॉयड ने गाड़ी चेकिंग के दौरान 49 लाख कैश बरामद किया है। आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर पूरे जिले में सघन वाहन चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लटानी मोड़ के पास फ्लाइंग स्क्वॉयड ने 49 लाख कैश बरामद किया है। आदर्श आचार संहिता की वजह से इस समय लोगों को 50 हजार से ज्यादा कैश नहीं ले जाना है। कैश के साथ पकड़ा गया शख्स देवघर विलियम्स टाउन का व्यवसाई अमित कुमार साह है. पूछताछ के दौरान उसने टीम को बरगलाने का भी प्रयास किया। सबसे पहले उसने शादी में रकम लेकर जाने की बात कही, फिर पुलिस की सख्ती पर जमीन लेने की बात बताई।
- Advertisement -