एजेंसी: इंडिया में टिक टॉक (Tik Tok) पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। इसी के साथ ही चाइना की 58 और मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर मोदी सरकार के इस फैसले से लोग बेहद खुश हैं। हालांकि टिक टॉक बैन का असर ज्यादातर टिकटॉकर्स पर ही पड़ सकता है। विशाल पांडे नाम के टिकटॉकर भी टिकटॉक की दुनिया में काफी फेमस हो चुके थे। इस खबर के बाहर आने के बाद से वह भी शॉक में हैं।
टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबेर टिकटोक में अपने ढेरो वीडियोज बनाया करती थी। टिक टॉक बंद होने से इसका रिएक्शन सामने आया है।
- Advertisement -
एक्ट्रेस ने कहा है कि वह इस एलान का इंतजार कर रही थी, जन्नत ने कहा कि वह जानती थी कि यह तो होना ही है।

रिपोर्ट के मुताबिक जन्नत ने कहा मैं तो इंतजार में थी कब यह खबर आए। मैं काफी खुश हूं इस फैसले से और गवर्नमेंट को सपोर्ट करती हूं। मैं खुश हूं और इस फैसले का समर्थन करती हूं।
- Advertisement -