[वार्ता स्पेशल: मनोरंजन [COMPOSED by satish sinha]: दोस्तों समय-समय पर हम आपके लिए मनोरंजन से भरपूर कुछ आइटम लाते हैं ताकि एक ओर चीन का टेंशन दूसरी ओर कोरोनावायरस कब जाएगा उसका सस्पेंशन! ऐसे में छोड़िए टेंशन देखिए बैन हो चुके टिक टॉक पर बना सप्ताह भर पहले सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हुआ था। जो बताया जाता है कि तमिलनाडु का वीडियो था जिसमें एक लड़की टेंपो से लटक कर चलती टेंपो में अश्लील डांस कर रही थी वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु पुलिस उसे खोज रही है। वहीं दूसरी ओर टिक टॉक पर बैन लगने पर सोशल मीडिया पर विभिन्न तरह के जुमले आ रहे हैं देखिए मजा आ जाएगा। एक जुमले में कहा गया है कि टिक टॉक को कोविड-19 हो गई खुद तो अपने साथ-साथ 59 को भी ले गई…..
वीडियो देखिए और कोरोनावायरस से बचने के लिए अपने हाथों को हमेशा साबुन से धोते रहें मास का उपयोग करें भीड़भाड़ से बचे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें और सरकारी दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- Advertisement -
- Advertisement -