गढ़वा:-मझीआंव प्रखंड के करमडीह टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में 24 जनवरी से नया सवेरा नया उजाला फुटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए विद्यालय परिसर में शुक्रवार को युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी की अध्यक्षता में खेल प्रेमियों की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से फुटबॉल टूर्नामेंट कराने के लिए निर्णय लिया गया। जिसमें अध्यक्ष पूर्व सरपंच लक्ष्मी प्रसाद चौहान, उपाध्यक्ष सत्येंद्र पांडे,सुरेंद्र राम,रेखा ठाकुर,महामंत्री करमडीह पंचायत की मुखिया साबिर अंसारी,सचिव परशुराम पासवान, लव पांडे,पप्पू जायसवाल,कलीम खां,दिनेश सोनी,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार चौहान,खेल निदेशक अरविंद राम शिक्षक, रुकबुद्दीन खां,संयोजक जगरनाथ राम शिक्षक,एवं रक़ीबउद्दीन खान,मीडिया प्रभारी रूपेश कुमार एवं संरक्षक राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी बाबा केशव नारायण दास समेत 31 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है।
इधर खेल आयोजन करता सह समाजसेवी मारुत नंदन सोनी ने कहा कि नया सवेरा नया उजाला फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे द्वारा किया जाएगा। जबकि विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग एवं थाना प्रभारी सुधांशु कुमार को बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी किया जा चुका है। कहा कि इस खेल में पूरे पलामू प्रमंडल स्तर के फुटबॉल खेल प्रेमी को आमंत्रित किया जाएगा।