जमशेदपुर: पतंजलि युवा भारत, पतंजलि योग परिवार द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के शुभ उपलक्ष्य में तीन दिवसीय निशुल्क ऑनलाइन योग शिविर का उद्घाटन टेल्को कॉलोनी स्थित पतंजलि युवा भारत कार्यालय से हुआ।
जिसमें जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों एवं अन्य शहरों से लगभग डेढ़ सौ लोगों ने हिस्सा लिया। ‘गूगल मीट’ ऐप के माध्यम से संचालित इस योग शिविर में योग संबंधित कई प्रतियोगिताएं भी शुरू की गई। जिसमें ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता तथा “योग संभावनाओं को संभव बनाता है” विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता प्रमुख थी। शिविर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु विशेष रूप से जारी की गई अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम समन्वयक एवं पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कल दिनांक 20 जून को ऑनलाइन प्लीज का आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी शामिल हो सकेंगे।सभी विजेताओं को 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। सर्वे भवंतू सुखिनाह मंत्र की भावना से ओतप्रोत होकर विश्व कल्याण की कामना से यहआयोजन लगातार छठवीं बार पतंजलि परिवार द्वारा किया जा रहा है।
- Advertisement -