रामगढ़: मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने के दौरान 25 हजार हाई वोल्टेज वायर की चपेट में आकर जिंदा जल गया। घटना रजरप्पा थाना अंतर्गत मायल रेलवे स्टेशन की बताई जाती है। युवक की शिनाख्त मायल स्टेशन के समीप स्थित चितरपुर सोनार मुहल्ला के संतोष वर्मा का 17 वर्षीय पुत्र सत्यम वर्मा बताया जाता है।जो रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में नौवीं में पढ़ता था।घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही वहां के रेल सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना पाकर मायल रेलवे स्टेशन में सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक छात्र के माता-पिता व अन्य परिजन भी पहुंचे। माता-पिता का स्टेशन परिसर में रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि सत्यम अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए स्टेशन की ओर आया था। स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर खाली तेल टैंकर वाली मालगाड़ी पर चढ़कर बारी बारी सेल्फी लेने की बाजी व मोबाइल से फोटो खिंचवाना तय किया। सबसे पहले सत्यम बोगी पर चढ़ा और ऊपर से सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान वह हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया और जल कर उसकी मौत हो गई।