गुमला : गुमला-घाघरा मुख्य पथ पर टोटो के पास गुरुवार सुबह अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक और घायल एक ही बाइक पर सवार थे। इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार चारों भाई-बहन को चपेट में ले लिया।
उधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद गुस्साये स्थानीय लोगो ने सड़क जाम करने की तैयारी में थे लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर बुझा कर शांत कराया।
- Advertisement -