स्कॉटलैंड:एक कपल चलती ट्रेन में संबंध बनाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह ट्रेन स्कॉटलैंड के ग्लासगो से एडिनबर्ग जा रही थी. स्कॉटरेल के प्रमुख ने कहा कि वे पुलिस के साथ जांच में सहयोग करेंगे.’द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल देर रात ट्रेन में चढ़ा, उस वक्त ट्रेन का काफी हिस्सा खाली था. सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद कपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है.कपल की फुटेज ऑनलाइन लीक होने से पहले ट्रेन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. स्कॉटरेल के प्रमुख ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.एक रेल यात्री ने कहा, ट्रेन में रोमांस करना बहुत ही हैरान करने वाला है. यह साफ है कि कपल नशे में था, इसलिए उन्हें इस बात की सुध ही नहीं थी कि उनके आस-पास क्या हो रहा है.एक यात्री ने गुस्से में कहा कि अगर कोई परिवार अपने बच्चों के साथ उस डिब्बे में चढ़ता तो क्या होता. यह बहुत ही असभ्य बर्ताव है.
दो मिनट की इस क्लिप में कपल एक-दूसरे को किस करते हुए भी दिखाई देते हैं. स्कॉटरेल के प्रवक्ता ने कहा, इस तरह के असामाजिक बर्ताव की स्कॉटलैंड रेलवे में कोई जगह नहीं है और ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस के साथ मिलकर हम इसकी जांच कर रहे हैं.