जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे लोको क्रॉसिंग के पास एक युवक की कटी हुई लाश बरामद हुई थी। किसकी फिलहाल तक शिनाख्त होने की खबर नहीं है, टाटानगर रेल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में लगी हुई है। घटना गुरुवार सुबह की बताई जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है। सुबह वह रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर बंद था और वह एक पैर मोड़कर बैरियर के सहारे बैरियर को पकड़कर रो रहा था। इसी बीच टाटानगर प्लेटफार्म से कोई गाड़ी शंटिंग होकर टेल टाटानगर रेलवे संभवत वाशिंग लाइन में जाने वाली थी इसी बीच लोको रेलवे क्रॉसिंग के पास बैरियर पकड़कर रो रहा युवक गाड़ी से आत्महत्या कर ली।
वहीं दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक उस युवक ने रेल क्षेत्र में ही एक होटल में शराब का सेवन भी किया था।