12.6 C
New York
Sunday, June 4, 2023

ट्रैक्टर की टक्कर से दो बाइक सवार घायल

- Advertisement -

मंझिआंव : थाना क्षेत्र के बुढ़ीखाड़ महुरान के समीप मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर व टीवीएस मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में मोटरसाइकिल सवार 2 लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज हेतु स्थानीय रेफरल अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल शत्रुघ्न प्रसाद को बेहतर इलाज हेतु गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया जबकि आंशिक रूप से घायल उसका चचेरा भाई नागेंद्र प्रसाद को भी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कोयल नदी के किनारे से ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ले आई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर बुड़ीखांड़ गांव की ओर ले जा रहा था। इसी दौरान मोरबे गांव निवासी स्वर्गीय छोटू साहू के 40 वर्षीय पुत्र नागेंद्र प्रसाद एवं इसका चचेरा भाई शत्रुघ्न प्रसाद 18 वर्ष दोनों भाइयों ने टीवीएस मोटरसाइकिल से तेल लेने के लिए मझीआंव पेट्रोल पंप पर आ रहा था। इसी दौरान घटना घटी। घटना तत्पश्चात ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया और बचने के ख्याल से ट्रैक्टर को कोयल नदी के किनारे लगाकर भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के आलोक में कनीय पुलिस पदाधिकारी मुनेश्वर विरोधी दल बल के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए और ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर को कोयल नदी किनारे से जब करने में सफलता हासिल की। इधर थाना प्रभारी रणविजय नारायण सिंह ने कहा कि जप्त की गई ट्रैक्टर के विरोध अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि इन दिनों अधिकांश ट्रैक्टरों पर नौसिकवा चालक धड़ल्ले से सड़क मार्ग पर सक्रिय दिख रहे हैं। जिससे प्राय. वाहन दुर्घटना घटती रहती है। लेकिन संबंधित विभाग के पदाधिकारी सब कुछ जानते हुए भी जिला मुख्यालय में कुंभकरण की नींद सोए रहते हैं जिसका खामियाजा सड़क मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ता है।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles