गढ़वा:विधानसभा चुनाव 2019 के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत समाहरणालय गढ़वा के परिसर में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा किया गया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर उपस्थित हर व्यक्ति पांच व्यक्ति को जरूर जागरूक करें । 30 नवंबर 2019 को अपना मत का प्रयोग कर एक सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण करें साथ ही उन्होंने कहा कि अपने परिवार एवं मित्रों के साथ नैतिक मतदान अवश्य करें उद्घाटन समारोह में डीआरडीए गढ़वा, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीएम संतोष कुमार तिवारी,पंचायती राज,जिला साक्षरता समिति समाहरणालय के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।