हरियाणा: विधानसभा चुनाव के बीच अंबाला से एक ऐसा तस्वीर सामने आई है जहां वोटरों ने नरेंद्र मोदी को समर्थन देने का नायाब तरीका ढूंढ निकाला हैअंबाला की छावनी के एक मुस्लिम बस्ती में घरों के बाहर कुछ पोस्टर लगे हुए हैं जिसमें लिखा गया है कि डोर बेल खराब है, दरवाजा खुलवाने के लिए कृपया मोदी-मोदी की आवाज लगाएं.मुस्लिम बस्ती के लोगों का कहना है कि चुनावी माहौल में बहुत प्रत्याशी उनके पास वोट की अपील के लिए आते हैं और बार-बार डोर बेल बजाते हैं. लिहाजा यह पोस्टर उन्हीं प्रत्याशियों के लिए लगाए गए हैं ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अपना समर्थन प्रधानमंत्री मोदी को देना है. इसीलिए उन्होंने पोस्टर लगा दिए हैं कि जो नेता मोदी का नाम लेंगे, उन्हीं के लिए दरवाजे खोले जाएंगे
चर्चा है कि ये पोस्टर मुस्लिम महिलाओं की पहल पर लगाए गए हैं. मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि जिस तरह पीएम मोदी ने तीन तलाक बिल पास कराया, वो बहुत बड़ी बात है और कुछ महिलाओं की जिंदगी इससे तबाह हो रही थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. तीन तलाक बिल पर मोदी सरकार की तारीफ करते हुए इस बस्ती की महिलाओं ने बताया कि उनका समर्थन सिर्फ मोदी के लिए है, इसीलिए उन्होंने अपने दरवाजों पर ऐसे पोस्टर लगाए हैं.
‘डोर-बेल खराब है मोदी-मोदी चिल्लाएं …..दरवाजा खुलेगा’, मुस्लिमों के घरों के बाहर लिखे पोस्टर लगे
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -