- Advertisement -
चक्रधरपुर:श्री श्री शिव मंदिर चैती दुर्गा पूजा गिरिराज सेना समिति के दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तलवार से करतब दिखा रहे युवक के हाथ में तलवार छूट गया और ड्यूटी पर तैनात चक्रधरपुर थाना के एएसआई विपिन टोप्पो को लग गई। जिससे वे घायल हो गए उनका इलाज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। घटना सोमवार शाम की है।
बताया जाता है कि जैसे ही जुलूस पोटरखोली पहुंचा। वहां करतब दिखा रहे युवक के भाग से तलवार छूट गया जो विधि व्यवस्था के लिए तैनात एसआई विपिन टोप्पो को लग गई। जिससे वे घायल हो गए उनके सीने में चोट लगा था। खून बह रहा था जिन्हें इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है।
- Advertisement -