- Advertisement -
हजारीबाग: जुलू पार्क इलाके में त्रिवेणी सैनिक कंपनी के एजीएम गोपाल सिंह को अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी।त्रिवेणी सैनिक कंपनी एनटीपीसी के लिए कोयला खनन का काम करती है।पीएलएफआई ने फोन कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. गोलीबारी की जानकारी मिलते ही डीआईजी, एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजीएम गोपाल सिंह को प्रशासन के द्वारा बॉडीगार्ड भी मुहैया कराया गया था लेकिन घटना के वक्त बॉडीगार्ड उनके साथ नहीं थे. साथ ही वो ऑटो में क्यों जुलू पार्क पहुंचे थे. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक गोपाल सिंह बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले थे और हजारीबाग में पटवारी इलाके में एक फ्लैट में रहते थे।
डीआईजी पंकज कंबोज का कहना है कि इस सिलसिले में बॉडीगार्ड से पूछताछ की जाएगी, वे घटना के वक्त एजीएम के साथ मौजूद क्यों नहीं थे। साथ ही अपनी कार के बदले एजीएम ऑटो में क्यों पहुंचे थे।
- Advertisement -