- Advertisement -
गढ़वा। त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022 अंतर्गत प्रथम चरण में जिले के रंका अनुमंडल में दिनांक 14 मई 2022 को मतदान निर्धारित है। उसी के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज रंका प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह- उपायुक्त श्री रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार झा, उप विकास आयुक्त श्री राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी रंका श्री राम नारायण सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री दिनेश सुरीन व जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मयंक भूषण, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंका श्री देवानंद राम व अंचलाधिकारी रंका श्री शंभू राम मौजूद।
- Advertisement -
स्वीप कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम रंका प्रखंड के रंका बाजार में व्यापारी संघ के कार्यालय के समक्ष मतदाताओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। मौके पर ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए उपायुक्त गढ़वा ने कहा कि आप सभी स्वयं जागरूक हो, अपने गांव की सरकार बनाने के लिए किसी लालच या बहकावे में ना आए और पूरी ईमानदारी के साथ वैसे प्रत्याशी का चुनाव करें जो आपकी बात को उचित तरीके से आगे रख सके और आपके विकास के लिए सोच सके। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार झा ने बताया कि मतदान करने का मौका बार-बार नहीं आता इसलिए सोच समझकर ही मतदान करें ताकि सही व्यक्ति आप का प्रतिनिधित्व कर सके।
उक्त कार्यक्रम के बाद सभी पदाधिकारी मतदाता जागरूकता हेतु रंका प्रखंड मुख्यालय स्थित गुंजेश्वरी देवी महाविद्यालय रंका में पहुंचे जहां उपायुक्त ने महाविद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के कर्मियों छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों से निश्चित तौर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने मतदाधिकार का प्रयोग करें ताकि एक अच्छा प्रतिनिधि चुनकर आए और आपके गांव व क्षेत्र का विकास करें। उपस्थित छात्र-छात्राओं से भी उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने घर के अभिभावकों को बताएं कि किसी भी प्रलोभन में आए बिना अपने विवेक से अच्छे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। इस कार्यक्रम के बाद उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने रंका अनुमंडल हेतु चिन्हित डिस्पैच केंद्र एवं वज्रगृह का निरीक्षण भी किया तथा चुनाव कार्य को लेकर पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।
- Advertisement -
- Advertisement -