6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

थाने में युवती ने जहर खाया, मचा हड़कंप… जाने क्यों

धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब युवती ने सरेआम जहर खाकर जान देने की कोशिश की। वह युवती छेड़खानी करने, हाथ जलाने, कपड़ा फाड़ कर फोटो खींचने और जान से मार देने की धमकी देने के आरोपी राकेश चौधरी को पुलिस पर बचाने का आरोप लगा रही थी। उक्त घटना शनिवार की बताई जाती है। इस दाैरान युवती पुलिस के खिलाफ जोर-जोर से चिल्ला रही थी। पुलिस ने युवती की जान बचाने के लिए तुंरत पीएमसीएच में ले जाकर भर्ती कराया। डीएसपी सरिता मुर्मू और थानेदार संदीप बाघवार ने पीएमसीएच में जाकर युवती की स्थिति का जायजा लिया। युवती की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है।

बताया जाता है कि युवती के इलाज के लिए डीएसपी ने चिकित्सकों से बात की।

घटना के कारण के संबंध में बताया जाता है कि बरवाअड्डा थाना अंतर्गत खरनी क्षेत्र की युवती ने जोड़ापीपल निवासी पूर्व झामुमो नेता राकेश चौधरी पर छेड़खानी करने, हाथ जलाने, कपड़ा फाड़ कर फोटो खींचने और जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। युवती आरोपित के घर उसकी चार वर्षीय लड़की को ट्यूशन पढ़ाने जाया करती थी। इस मामले में कार्रवाई न होने से नाराज युवती शनिवार दोपहर बाद थाने पहुंची और जहर खा ली।

जबकि पुलिस का कहना है कि युवती ने थाने में जहर नहीं खाया। वह जहर खाकर थाने पहुंची थी।

खबरों के अनुसार पीडि़ता ने राकेश चौधरी के खिलाफ 18 जून को बरवाअड्डा थाना में मामला दर्ज कराया था। युवती का आरोप था कि राकेश चौधरी की बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने से इन्कार करने पर राकेश ने उसके साथ मारपीट किया। हाथ जला दिया और छेडख़ानी की कोशिश की। राकेश ने उसका कपड़ा फाड़ दिया और तस्वीर खींच लिया और उसे वायरल कर देने की भी धमकी दी। 16 जून को दो बार उसके घर जाकर उसे और उसके दिव्यांग भाई को धमकाया और कहा कि घर से बाहर निकलने पर मारी जाओगी।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles