- Advertisement -
- Advertisement -
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबन्धक माननीय अर्चना जोशी के रांची मंडल में प्रथम आगमन पर दक्षिण पूर्व मेंस कांग्रेस ने जोरदार स्वागत करते हुए जोहार किया। नित्यालाल कुमार अपर सँयुक्त महासचिव के अगुवाई में सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे एव्म छः सूत्री मांग पत्र सौपी। साथ ही कोविड-19 महामारी से दिवंगत हुए रेलकर्मियो के आश्रित परिजनो ने भी उनको फूल-माला पहना कर स्वागत किया एव्म कोविड महामारी के कारण हुए मृत्यु के बाद मजबूरी में उन्हें नॉकरी करने की नोबत आ गई है लेकिन उनका कहना था कि उन्हें मात्र खाना-पूर्ति के लिए जो परीक्षा हो रही है और परीक्षा को इतना कठिन किया जा रहा है कि कोई भी उक्त लिखित परीक्षा में पास नही हो रहा है ।
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के कर्मचारियों के समस्या की विवरण
कोविड-19 महामारी के कारण जिन कर्मचारियों की मृत्यु हो गयी उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के संबंध में सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाना चाहिए। संज्ञान में आया है कि लगभग सभी आश्रितों को क्लास III(ग्रुप-C) पद के योग्य नही पाया गया है ।
LACIK के अंतर्गत जिन रनिंग कर्मचारियों का मेडिकल श्रेणी का निर्धारण हो चुका है, उनकी उचित पदों पर पदस्थापना लंबे समय से लंबित है ।
तीस (30) ट्रैक मेंटेनरों का स्वैच्छिक स्थानांतरण सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी 6 माह से अधिक समय से लंबित है ।
रांची मंडल के लगभग सभी विभाग के TA/NDA की भुगतान पिछले वर्ष से नही हुई है। जिसके लिए फंड की कमी बताई जाती है।
कर्मचारियों के रहने के लिए हटिया-रांची में बन रहे निर्माणाधीन आठ मंजिला आवास का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है जिससे कर्मचारियों में असंतोष है ।
- Advertisement -
6) टिकट चेकिंग स्टाफ एवं नर्शिंग स्टाफ के कैडर का बटवारा वर्षो से लंबित है।
- Advertisement -
महाप्रबंधक ने समस्यावाओ के समाधान करने का भरोसा दिया है एवं कोविड से मरने वाले परिवार के लोगो के साथ संवेदना जाहिर की ।
- Advertisement -