धनबाद : अलकडीहा प्रभारी ललन प्रसाद का दो महिला विवाद में दोनों महीला से पाँच-पाँच हजार रूपया अपने टेबल पर रखवाते हुए विडियो वायरल हुआ है। ग्वाह भी वही पर मौजूद थे, जिसके सामने पैसा लिया गया। माँगी गई रकम से कम मिलने पर दुबारा नहीं आने की नसिहत देते हुए नज़र आ रहे प्रभारी ललन प्रसाद।
.@dhanbadpolice @dc_dhanbad तुरंत इन भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ कड़ा क़दम उठाते हुए सूचित करें।
.@JharkhandPolice थानों को धन उगाही का अड्डा ना बनने दें। यह वाक़ई दुर्भाग्यपूर्ण है कि लगातार ऐसी शिकायतें मुझ तक पहुँच रही है ।इस मुद्दे को गम्भीरता से ले। https://t.co/pCGyih3fhT
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) February 12, 2020