गया:जीटी रोड (एनएच 2) पर अमास थाना अंतर्गत बिशुनगंज गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो ऑटो-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे दोनों टेंपो के परखच्चे उड़ गए। इसमें करीब 7 लोगों की माैत और करीब 4 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।घायलों को शेरघाटी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही आमस थाना की पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गई थी। वहीं बताया जाता है कि आमस थाना क्षेत्र के ही रहने वाले लोग तिलक चढ़ा कर लौट रहे थे एक ही परिवार के सात लोगों की मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया है।
घटना सोमवार की सुबह की बताई जाती है। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी।
खबरों के अनुसार दोनों ऑटो-रिक्शा गया की ओर जा रहे थे। जबकि औरंगाबाद से तेज रफ्तार ट्रक विपरीत दिशा से (गया से औरंगाबाद) आ रहा था। हादसे के बाद घटना स्थल पर लाेगाें की भीड़ जमा हो गई। खबरों के अनुसार आमस थाना क्षेत्र के रेगनिया गांव के टोला खैरा के रहने वाले मोहन रिकियाषन की दो बेटियां का तिलक चढ़ा कर औरंगाबाद जिले के देव इलाके से अपने गांव दो टेंपो से लोग लौट रहे थे। इसी बीच उक्त घटना घटी।घटना में मरनेवालों में आमस थाना क्षेत्र के रेगनियां गांव के कैरा टोला के रहनेवाले सोहन रिकियाषन के 10 वर्षीय बिक्रम कुमार व आठ वर्षीय बेटे विपिन कुमार शामिल हैं। वहीं खैरा टोला रहने वाले रामोतार भूइयां के बेटे 30 वर्षीय रामध्यान भूइयां का बेटा 15 वर्षीय बिकास भूइयां, 70 वर्षीय कैलाश भूइयां औक 50 वर्षीय चनारिक भूइयां और जयप्रकाश शामिल हैं।
- Advertisement -