पलामू :- जीवन कब कैसा मोड़ ले ले कोई नहीं कह सकता. घटना पलामू के सदर थानाक्षेत्र की है। अनिता कुमारी (21) की घर वालों ने दो महीने बाद शादी तय कर दी थी। इस शादी से पूरा परिवार खुश था लेकिन अनीता के मन में यह भी इच्छा थी कि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर ले। घर वाले भी चाहते थे कि पढ़ाई पूरी होने के बाद ही शादी होगी।
अनिता कुमारी की शादी 20 मई को होनी थी, घर में तैयारियां चल रही थी। खरीदारी भी शुरू हो गयी थी। परीक्षा देकर घर लौटते वक्त वह सड़क हादसे का शिकार हो गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। इस हादसे ने परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है।
जनता शिवरात्रि कॉलेज में अनिता का परीक्षा सेंटर था। हर दिन उसे भाई सेंटर से लाता और छोड़ता था। अनिता की परीक्षा भी ठीक जा रही थी। दूसरी पाली में साढ़े पांच बजे परीक्षा समाप्त हुई तो हमेशा की तरह बड़ा भाई अनिता को मोटरसाइकिल से लेकर घर लौटने लगा।
कॉलेज से लेकर अभी भाई चौराहे के मोड़ तक पहुंचा ही था कि जोड़ रोड में पिकअप वैन और मोटरसाइकिल में आमने सामने की टक्कर हो गई। इस जोरदार टक्कर में अनिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि उसका भाई जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।