- Advertisement -
जमशेदपुर: नामकुम के रहने वाले फायर ब्रिगेड कर्मी राजेश शुक्ला मात्र ऐसे व्यक्ति हैं। जो सबसे पहले दिल्ली में रविवार को सुबह जो भयावह आगजनी के मंजर में घुसकर 11 लोगों की जान बचा कर एक मिसाल कायम किए हैं। इस घटना में अब तक लगभग 43 लोगों के मौत की खबर है। राजेश शुक्ल दिल्ली फायर ब्रिगेड विभाग में फिलहाल कार्यरत हैं।
खबरों के मुताबिक इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान राजेश शुक्ला के पैर में चोट आने के कारण उन्हें इलाज हेतु एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबरों के मुताबिक दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन राजेश शुक्ला से मिलने अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने उनकी दिलेरी और बहादुरी की तारीफ करते हुए उन्हें हीरो की उपाधि दी।
‘राजेश हीरो है’-दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन का ट्वीट
वहीं दूसरी ओर बता दें कि वर्ष 2000 में गुजरात के भूकंप में भी राजेश शुक्ला ने अपनी जान की बाजी लगाकर एक बार और हीरो बने थे और कई लोगों की जान बचाई थी।
रिपोर्ट: सतीश सिन्हा
- Advertisement -