6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बुखार के बाद , अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हे पूर्वी दिल्ली स्थित राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सत्येंद्र जैन को तेज बुखार ओर सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस वक्त सत्येंद्र जैन को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट कर अपने एडमिट होने की जानकारी भी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि तेज बुखार और सांस लेने में आ रही दिक्कत के बाद मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है. मैं आपको ताजा जानकारी देता रहूंगा।

- Advertisement -

अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात सत्येंद्र जैन को सांस लेने में दिक्कत हुई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सुबह कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल भेजा गया है जिसकी जांच रिपोर्ट शाम तक आयेगी।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के एक निजी सचिव सहित उनके कार्यालय के 4 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

बता दें कि दिल्ली में मरीजों की कुल संख्या 42 289 पहुंच गई।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles