- Advertisement -
रांची: दिल्ली मे लगी आग से हुई 43 मौतों के बाद बिहार में मातम और कोहराम मचा हुआ है। इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि मृतकों में बिहार के ज्यादा लोग शामिल है। कई लोग अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग से जूझ रहे हैं। मरने वाले ज्यादातर लोग मुंगेर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और कटिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। खबरों के अनुसार बिहार के लोग अपने परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक सहरसा के नरियार गांव के लगभग 45 आदमी दिल्ली के एक जैकेट फेक्ट्री में काम करने गए थे। घरवाले से उनकी कोई बात नहीं हो पा रही है।जिसके कारण लोगों में कोहराम मच गया है। लोग फोन के माध्यम से अपने परिजनों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनसे कांटेक्ट नहीं हो रहा है।
वहीं एक अन्य खबर के मुताबिक यहां के तीन लोगों की मौत की सूचना परिजनों को मिल चुकी है। जिसके बाद से अन्य लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- Advertisement -