उत्तर प्रदेश, देवरिया: रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मां-बेटी और बहू की मौत हो गई।खबरों के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज गांव के सतगढही टोला में शनिवार को ओमप्रकाश यादव के घर में दीपावली की साफ-सफाई चल रही थी। इस दौरान घर की बहू रिंकू घर के बाहर लगे चैनल गेट की सफाई कर रही थी। गेट के पास एक बिजली का तार भी पड़ा हुआ था। रिंकू इसकी चपेट में आ गई।रिंकू के चीखने पर सास द्रोपदी उसे बचाने आई तो वह भी चपेट में आ गई।
यह देख द्रोपदी की बेटी रंजना भी उधर दौड़ी और उन्हें छू लिया। करंट से तीनों झुलस गईं। आसपास के लोगों ने आपूर्ति बंद कराकर उन्हें करंट के चंगुल से छुड़ाया तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।