झारखंड- गोंदा टाउन में सोमवार की देर रात एक ग्रॉसरी की दुकान में आग लग गई। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई थी।
अग्निशमन विभाग के दमकलकर्मियों ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। वहीं दुकान मालिक के अनुसार दुकान में रखे सभी समान जलकर खाक हो गए। इससे करीब पांच से छह लाख का नुकसान हुआ है। वहीं दुकान के ही नीचे एक परिवार सोया हुआ था। उसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल मलबे हटाए जा रहे। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग इतनी भयावह थी कि एक किलोमीटर दूर से आग की लपटों को देखा जा सकता था। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और अग्निशामन विभाग के दमकल बुलवाया।