{वार्ता स्पेशल:मनोरंजन}[composer- satish sinha] देश में कोरोना बॉर्डर पर चाइना झारखंड बिहार में ठनका का गिरना छोड़ो टेंशन देखो सपना का गाना और हाथी कैसे सड़क पार कर आ रहा है बच्चे को अपना
दोस्तों कोरोना काल में चारों तरफ टेंशन ही टेंशन नजर आ रहा है। एक और बॉर्डर पर चाइना साथ में बॉर्डर के अंदर भी टेंशन दे रहा है पाक और दूसरी और बिहार झारखंड में ठनका गिरने से लगातार मौत हो रही है तीसरी और डिप्रेशन में अच्छे अच्छे कलाकार व लोग सुसाइड कर रहे हैं। तनाव और अभाव में अपराध बढ़ गए हैं हत्या आत्महत्या बढ़ गई है। कोरोना से ज्यादा दूसरी कारणों से हो रही है मौतें।
झारखंड वार्ता आप से अपील करता है कि आप तनाव मुक्त रहें कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें बार-बार हाथ धोएं मास्क लगाएं और सरकारी दिए निर्देशों का पालन करें।
आपके लिए समय-समय पर मनोरंजन से भरपूर वायरल वीडियो लाता रहता है। स्वस्थ रहें मस्त रहें।
एक वायरल वीडियो सड़क के किनारे वॉल गार्ड को हाथी अपने बच्चे को कैसे पार करा रहा है देखें यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे सोशल मीडिया पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने शेयर किया है।
देखें वीडियो:
- Advertisement -
- Advertisement -