20.5 C
New York
Saturday, June 3, 2023

दोस्ती सप्ताह में टाटानगर रेलवे चाइल्ड लाइन ने विभिन्न संस्थाओं से की मित्रता

- Advertisement -

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे चाइल्ड लाइन ने दोस्ती सप्ताह के दौरान आज विभिन्न संस्थाओं से दोस्ती की. संस्थाओं के लोगों को दोस्ती बैंड बांधा गया साथ ही शपथ पत्र में दोस्ती की खातिर स्वीकृति का हस्ताक्षर लिया गया.
इसी कड़ी में चाइल्डलाइन पूर्वी सिंहभूम और रेलवे चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड स्कूल में 16 बच्चों के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे इस कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री पवन कुमार एवं लकी दास जिला बाल संरक्षण इकाई से पी ओ आई सी एम रवि शास्त्री एवं आदर्श सेवा संस्थान से प्रभात जायसवाल भी उपस्थित थे

- Advertisement -

- Advertisement -

इस मौके पर बच्चों को बैंड बांधकर उनसे दोस्ती की गई.
इसके अलावे रेलवे चाईल्ड लाईन टाटानगर द्वारा बी0 डी0 ओ0 आॅफिस, सदर अस्पताल, बाल कल्याण समिति भी विभिन्न स्टेकहोल्डरों – बी0 डी0 ओ0, सिविल सर्जन, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य को दोस्ती बैंड बांधकर चाईल्ड लाईन का दोस्त बनाया गया तथा शपथ पत्र में उनकी दोस्ती की स्वीकृति हेतु हस्ताक्षर लिया गया ।

इसके अलावा चाईल्ड लाईन पूर्वी सिंहभूम द्वारा ओल्ड कोर्ट एवं न्यू कोर्ट परिसर, डलसा आॅफिस, एमजीएम में भी विभिन्न स्टेकहोल्डरों – DLSA secretary, district judge, mgm superintendent से दोस्ती बैंड बांधकर चाईल्ड लाईन का दोस्त बनाया गया तथा शपथ पत्र में उनकी दोस्ती की स्वीकृति हेतु हस्ताक्षर लिया गया ।

आज के कार्यक्रम में चाईल्ड लाईन के 7 वोलन्टीयर बच्चे, रीना दत्ता (केन्द्र समन्वयक, चाईल्ड लाईन पूर्वी सिंहभूम), एम अरविंदा (केन्द्र समन्वयक, रेलवे चाईल्ड लाईन टाटानगर) एवं चाईल्ड लाईन (काॅलाब एवं रेलवे) के सदस्य भी शामिल थे।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles