नोएडा: एक निजी चैनल के टीवी एंकर अजितेश मिश्रा की पत्नी दिव्या मिश्रा की इटावा स्थित घर में गत सोमवार को दिनदहाड़े हत्या हुई थी इस मामले में पुलिस के खुलासे ने चौका दिया है पुलिस ने हत्या के आरोप में पति एंकर अजितेश मिश्रा, प्रेमिका भावना आर्या और साथी अखिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अजितेश ने साथी अखिल को दिव्या की हत्या के लिए इटावा भेजा था। मालूम हो कि यूपी के इटावा में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटरा बल सिंह में टीवी एंकर की पत्नी की दिनदहाड़े घर मे घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी नोएडा के एक निजी चैनल में एक साथ काम करते हैं।
आउटपुट डेस्क पर काम कर रहे अखिल को अजितेश ने दिव्या की हत्या करने के लिए इटावा भेजा था। एसएसपी ने हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रुपये नगद इनाम दिया।