धनबाद :- कोलांचल में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. सोमवार को रिलायंस पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी से दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट की घटना हुई है. इस दौरान अपराधियों ने कर्मचारी को गोली भी मारी है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मचारी बैंक में पैसे जमा करने के लिए जा रहे थे, इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पेट्रोल पंप कर्मचारी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने इस घटना की पुष्टि की है। लेकिन कुल कितने रकम की लूट हुई है इसकी पुष्टी अभी नहीं हुई।
- Advertisement -