- Advertisement -
नई दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर हाई वोल्टेज सियासत जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संसद भवन के उद्घाटन के खिलाफ तकरीबन 21 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार आज सुनवाई होने वाली है।
सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 25 दलों का समर्थन मिल गया है। विपक्ष को एक झटका बताया जा रहा है।
बता दें कि 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होने वाला है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन पर विपक्ष की दलील है कि राष्ट्रपति से क्यों नहीं उद्घाटन कराया जा रहा है। विपक्ष कि यह दलील भी है कि सावरकर जयंती के दिन भी उद्घाटन क्यों हो रहा है।
- Advertisement -