धनबाद:टुंडी थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा तीन लोगों को अगवा कर जन अदालत लगाकर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए 3 लोगों की पिटाई कर चेतावनी देते हुए देर रात छोड़े जाने की खबर है। इस घटना की सूचना मिलते ही टुंडी थाना और बेगनोरिया पिकेट की पुलिस गांव पहुंची और पीड़ितों से मामले की जानकारी ली और जांच में जुट गयी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 30 की संख्या में नक्सली दस्ते पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर बेगनोरिया पुलिस पिकेट के समीप नयाडीह भंडरिया टोला से हरिचंद हांसदा, उसकी पत्नी पूजा देवी व चचेरे भाई दिलीप हांसदा को अगवा किया। उसके बाद बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के काड़ालागा पहाड़ी के जंगल में लेकर गये। जहां जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने तीनों की पिटाई की।
पिटाई करने के बाद यह जान से मारने की धमकी देते हुए देर रात छोड़ा कि पुलिस मुखबिरी बंद करें और पड़ोसी से जमीन विवाद को खत्म करें।
इधर खबरों के अनुसार हरिचंद हांसदा ने अपने पड़ोसी बाबू जान पर नक्सलियों से मिलीभगत कर पिटवाने का आरोप लगाया है।हरिचंद हांसदा और बाबू जान के बीच जमीन विवाद चल रहा है। हरिचंद का यह भी आरोप है कि पड़ोसी ने इससे पहले भी उसे धमकी दी थी। इधर दूसरी ओर पड़ोसी बाबू जान ने आरोपों को खारिज कर दिया है।
- Advertisement -