6.1 C
New York
Sunday, March 26, 2023

नक्सलियों ने हॉकी मैच देख रहे युवक को गोलियों से भूना, मैदान व बाजार में मची भगदड़

रांची:खूंटी व पश्चिमी सिंहभूम जिले के बॉर्डर पर स्थित अड़की थाना अंतर्गत ईचाहातु गांव में स्थित बाजार के बीच हॉकी मैदान में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब हॉकी मैच के दौरान लगभग एक दर्जन भाकपा माओवादी आ धमके और मैच देख रहे युवक जॉनसन मुंडा को सैकड़ों लोगों के बीच गोलियों से भून डाला। माओवादी उसे पीएलएफआई समर्थक बताते हुए पकड़े थे और भून डाला।इस घटना के बाद जहां देखते ही देखते मैदान और उससे सटे साप्ताहिक बाजार में हड़कंप मच गया। खरीददार दुकानदार और आम लोगों के बीच भगदड़ मच गई।

खबरों के अनुसार यह घटना रविवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे की बताई जाती है लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी सोमवार को मिली।

खबरों के अनुसार मृतक पश्चिम सिंहभूम जिला के कड़ाईकेला थाना अंतर्गत उदय नारायणपुर गांव का निवासी था। इस बात की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन रविवार की संध्या उसका शव लेकर चले गए। इधर घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण खौफजदा है। कोई कुछ भी बोलने से डर रहा है।

इधर जिले के एसपी आशुतोष शेखर का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जिसमें यार पता लगाया जा रहा है कि मृतक पीएलएफआई का समर्थन करने वाला था या नहीं और उसके हत्यारे माओवादी थे या नहीं।

Related Articles

Stay Connected

21,915FansLike
3,749FollowersFollow
20,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles