चतरा: रविवार को वीरगाथा कार्यक्रम के तहत नक्सली मुठभेड़ में शहीद हए जिला बल के जवानों के परिजनों को पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने सम्मानित किया। शहीद जवानों के पत्नियों को साल प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया पुलिस अधीक्षक ने शहीद दोनों जवानों के परिजनों के घर जाकर उनकी पत्नियों को शाल, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के नायकाबिगहा गांव के कंहाई सिंह 30 जून 2008 को तमाड़ में भाकपा माओवादी उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे और 30 अक्टूबर 2008 को घाटशिला थाना क्षेत्र में माओवादी उग्रवादियों के द्वारा लैंड माइंस विस्फोट कर पुलिस के एक वाहन को उड़ाने की घटना में सिमरिया थाना क्षेत्र चोपे बड़कागांव के रहने वाले पुलिस बल का ड्राइवर सुलेमान कुजूर शहीद हो गए थे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों जवानों की अदम्य साहस व कुर्बानी को झारखंड पुलिस कभी नहीं भूल सकती वे प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे