जमशेदपुर: जिले में कोरोना के कहर को बढ़ते हुए देखकर लोगों के जानमाल की रक्षा के मद्देनजर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रविशंकर शुक्ला ने एक आदेश जारी करते कहा कि जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत तीनों नगर निकाय में सभी सब्जी बाजार रविवार को पूर्णत: बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं शनिवार को 3 बजे तक दुकानदार अपना दुकान लगा सकेंगे।
कोरोना वायरस संक्रमण रोकथआम के मद्देनजर शनिवार अपराह्न 3 बजे से रविवार अपराहन 7 बजे तक बाजार खाली रखना है, इस दौरान सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा।
उपायुक्त द्वारा नगर निकाय क्षेत्र के सभी इंसिडेंट कमांडर एवं नगर निकाय पदाधिकारी को सैनिटाइजेशन कार्य के सफल संपादन की जिम्मेदारी दी गई है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके।
- Advertisement -