ख़बर – सरिता देवी मंझिआंव : नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने मंगलवार को पेयजल आपूर्ति के लिए लगायी जा रही पाइप लाइन की क्वालिटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने कार्यों में सुस्ती देख नाराजगी जताई और मौके पर उपस्थित संबेदक कर्मियों को सक्त निर्देश दिया की कार्य मे हरहाल मे तेजी लाए।
अध्यक्ष ने कहा की नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों के घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति पहुंचाना मेरा संकल्प है। नगरवाशीयो के बीच बुनीयादी सुबिधा पहंचाना मेरा बराबर सकारात्मक सोच है। ईसी सोच के साथ जनहित मे कार्य किया जा रहा है। जो धरातल पर दिख रही है। उन्होंने कहा कि घर घर में नल की व्यवस्था कराई जाएगी। ताकि शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा सके।
आगे उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन पीएम आवास के लाभको के खाते में शेष राशि हस्तांतरित किया जाएगा । कहा कि सभी गरीबों का पक्के का पीएम आवास बने मेरा नेक इरादा है । और इसी नेक इरादे के साथ जरूरतमंद लोगों को पीएम आवास उपलब्ध कराया गया है और कराया जा रहा है। मौके पर सिटी मिशन मैनेजर रोबिन कक्षयप, वार्ड पार्षद बीणा देबी, अमित पाठक, राकेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...