जमशेदपुर: नये कोर्ट में वकीलों ने अपना स्थान सुनिश्चित कराने के लिए सुप्रभात दूसरे दिन भी हंगामा जारी रखा। इस दौरान पुलिस व वकीलों के बीच नोकझोंक भी खबर है। फिर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
बता दें कि वकील परिसर में बैठने की जगह नहीं मिलने से क्षुब्ध हैं। वे बार काउंसिल ऑफ जमशेदपुर के रवैए को लेकर नाराज है। उनका कहना है कि काउंसिल के पदाधिकारी खुद के लिए तो जगह सुनिश्चित करा लिया है लेकिन वकीलों के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं। इसके खिलाफ नाराज वकीलों ने कार्य बहिष्कार भी कर रखा है। सुबह सैकड़ों की संख्या में वकील मुख्य गेट पर जमा हुए और नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद वकील हो वह पुलिस में हल्की कहा सुनी हुई लेकिन बाद में स्थिति संभल गई। वकीलों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है इसे देखते हुए परिसर के आस-पास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
- Advertisement -