10.2 C
New York
Saturday, April 1, 2023

नरकीय जीवन से निकालने की ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

संवाददाता-विवेक चौबे

गढ़वा : कांडी कर्पूरी चौक से मझिगांवा होते भवनाथपुर तक लगभग 30 किलोमीटर लंबी बन रही पीडब्ल्यूडी की पक्की सड़क निर्माण में संवेदक की लापरवाही से ग्रामीण परेशान हैं। निर्माणाधीन सड़क की ओर से मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। जब-जब बारिश होती है तो सड़क की स्थिति नारकीय हो जाती है। विगत दो दिनों से लागातार रुक-रुक हो रही बरिश से लोगों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है। सड़क निर्माण की लागत लगभग 58 करोड़ है।पिछले दो वर्षों से उक्त सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।लेकिन दो वर्षों के अंदर आधा किलोमीटर भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नही हो सका है।

कांडी के अलावे मझिगांवा सहित रास्ते मे पड़ने वाले सभी गांवों में सड़क निर्माण की यही स्थिति है।सबसे नारकीय स्थिति कांडी के हरिजन मुहल्ला के लोगों का है। ठीकेदार ने इस मुहल्ला में सड़क बनाने के लिए जेसीबी से सड़क की मिट्टी को काटकर छोड़ दिया गया है।थोड़ा भी पानी बरसने के बाद पूरी मुहल्ले की सड़क की स्थिति नर्क में तबदील हो जाती है । लोगों का इस सड़क पर एक कदम भी चलना दूभर हो जाता है। उक्त मुहल्ले के लोगों ने बताया कि ठीकेदार से पूछे जाने पर की सड़क क्यो नही बन रही है तो जवाब मिलता है कि सड़क पर से अतिक्रमण हटा कर मुझे दे तब जाकर सड़क बनेगी। सभी ने बताया कि इस मुहल्ले के लोग सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए पुरी तरह तैयार हैं। लेकिन ठीकेदार व प्रशासन जमीन की मापी कर चिन्हित कर दे की कौन सा ब्यक्ति सड़क की भूमि को अतिक्रमण किया है। उसे प्रशासन बल पूर्वक अतिक्रमण को हटवा दे। सभी लोग सड़क पर किये गए अवैध अतिक्रमण लोग स्वतः हटा लेंगे।

सभी ने बताया कि सड़क की जमीन की मापी के लिए अंचलाधिकारी कांडी को लिखित आवेदन देने के लिए मुहल्ले के लोगों का हस्ताक्षरित आवेदन तैयार किया गया है। आवेदन देकर इस नारकीय जीवन से निजात दिलाने की गुहार लगाया है। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण कराने वाले ठीकेदार ने जान बूझकर सड़क निर्माण कार्य को पिछले तीन वर्षों से लटकाकर रखा गया है। ठीकेदार पर लोगों द्वारा इससे पूर्व भी कई बार गलत निर्माण कार्य करने ,निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने व लेटलतीफी का आरोप लगते रहा है।लेकिन आज तक कोई सुधार नही हुआ। गुहार लगाने वालों में वार्ड पार्षद सदाम हुसैन,नौशाद राइन,सदाम हवारी,इसराइन हवारी,अजय राम,इकबाल,शशि कुमार,सोहर साह,राजेश कुमार,वाशिष्ठ राम,शम्भू राम,प्रमोद राम,संजय राम,गुलबहार हवारी,अशोक राम,पप्पू कुमार,मेराज अली,संतोष कुमार,अरविंद राम,राजा आलम,अनवर खलीफा,सकील खलीफा,हीरा पासवान,राम कुमार,पिंटू खलीफा सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles