लोहरदगा: झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक समिति लोहरदगा जिलाध्यक्ष ऐनुल अंसारी सूबे के नवनियुक्त अल्पसंख्यक कल्याण तथा पर्यटन कला संस्कृति एवं खेल कूद विभाग मंत्री जनाब हफीजुल हसन से रांची स्थित उनके आवास में मिलकर मंत्री पद की शपथ ग्रहण किए जाने की मुबारकबाद दी। इस बीच झामुमो लोहरदगा अल्पसंख्यक समिति के जिला अध्यक्ष जनाब ऐनुल अंसारी ने नवनियुक्त अल्पसंख्यक कल्याण तथा पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद विभाग मंत्री के समक्ष लोहरदगा जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध तरीके से अवगत कराते हुए सकारात्मक पहल किए जाने एवं अल्पसंख्यक समुदाय के समुचित विकास किए जाने की मांग मंत्री हफीजुल हसन जी से रखी। इस दौरान माननीय अल्पसंख्यक कल्याण व पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद विभाग मंत्री जनाब हफीजुल हसन की ओर से झामुमो अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का कार्य कर रही है। इस कडी़ को और भी मजबूत बनाकर राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग के समुचित विकास की अथक प्रयास किया जाएगा इधर ऐनुल अंसारी ने मंत्री हफीजुल हसन अंसारी जी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि हेमंत सरकार लोहरदगा जिले के अलावा राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग के हित में जनाब हफिजुल हसन अंसारी जी को मंत्री बनाकर पूरे राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग के दिलो में जगह बना लिए कहा की मरहूम हाजी हुसैन अंसारी जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किए है इस सराहनीय कार्य के लिए श्री हेमंत सोरेन को अनेकों बधाई एवं शुभकामनाओं सहित मोबारक बाद है