10.2 C
New York
Saturday, April 1, 2023

नाबालिग को मौसा और उसके दोस्त ने पहले बीयर और सिगरेट पिलाई,फिर जंगल और…

रांची: रांची के रिश्ते के एक मौसा ने पार्टी का हवाला देते हुए अपनी नाबालिग भतीजी को बुलाया और दोस्त के साथ मिलकर पहले जबरन बियर और सिगरेट पिलाई उसके बाद नशा होने पर उसे जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के बयान पर मामला दर्ज करते हुए मौसा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

नाबालिग के मुताबिक वह बेंगलुरु में काम करती थी लॉक डाउन के पहले वह रांची लौटी। यहां उसके मित्र ने एक लॉज में रहने की व्यवस्था करा दी। इसी बीच शनिवार की शाम उसके रिश्ते के मौसा समीर ने पार्टी देने का हवाला देते हुए उसे लोवाडीह सामलौंग बुलाया। वहां से दोनों स्कूटी से बरगावां ले गया। वहां उसने आनंद को बुलाया। वहां उसे जबरन बीयर और सिगरेट पिलाई गई नशा होने के बाद दोनों ने उसे स्कूटी पर बैठा कर पलांडू स्थित अनुसंधान केंद्र के पीछे स्थित जंगल में ले गए। यहां देर रात तक उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। जब नाबालिग के दोस्त ने देर रात एक बजे फोन किया उसने घटना की जानकारी दी। दोस्त ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और नाबालिग के मोबाइल का लोकेशन के आधार पर रविवार की सुबह लगभग चार बजे जंगल पहुंच गई। इधर पुलिस के आने की भनक लगते ही दोनों आरोपी नाबालिक को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके वारदात से नाबालिग को बरामद किया और साथ ही आरोपियों की स्कूटी भी जप्त की।

इधर खबरों के अनुसार नाबालिग की मेडिकल जांच करा ली गई है। सोमवार को दोनों आरोपितों को जेल भेजने की तैयारी चल रही थी।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles