12.6 C
New York
Sunday, June 4, 2023

नामांकन के अंतिम दिन भाजपा समेत 7 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

- Advertisement -

चतरा : प्रथम चरण के तहत होने वाले चतरा विधान सभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर आज नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल सात उम्मीदवारों द्वारा निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार के समक्ष अपना नामांकन का परचा दाखिल किया गया। इस प्रकार चतरा विधान सभा के लिए उम्मीदवारों द्वारा डाले गए कुल नामांकनों की संख्या दस हो गई है|

- Advertisement -

- Advertisement -

इस मौके पर आज चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने जहाँ भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन का पर्चा भरा| वहीँ जेवीएम की ओर से तिलेश्वर राम व जद यु के केदार भुंईया तथा सीपीआई (एम) के नरेश राम भारती, निर्दलीय कृष्णा रविदास, कौलेश्वर कुमार भोक्ता व मनोज भुइयां समेत कुल सात प्रत्याशिओं द्वारा अपने- अपने नामांकन के पर्चे भरे गए| इससे पूर्व अबतक कुल तीन उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन के पर्चे भरे गए थे, जिनमे महागठबंधन की ओर से प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री व राजद प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता व बसपा के गौतम रविदास द्वारा तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी संदीप कुमार ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। आज हुए सात नामांकनों के बाद अब चतरा विधान सभा के लिए प्रत्याशिओं द्वारा डाले गए नामांकनों की कुल संख्या दस हो गई है। गौरतलब है कि 14 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 नवंबर निर्धारित की गई है। वहीँ 30 नवंबर को मतदान होगा।

दूसरी ओर नामांकन के पश्चात प्रत्याशिओं ने इस मौके पर कहा कि वे बिजली, पानी, सड़क,स्वास्थ्य व शिक्षा समेत अन्य सारी बुनियादी व मुलभुत समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे, वहीँ कहा कि हमारी इस चुनावी जंग में किसी के भी साथ उनका कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है और उनकी जीत सुनिश्चित है|

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles