धनबाद : मंगलवार को दिनदहाड़े निरसा थाना क्षेत्र के निरसा बाजार स्थित एक्सिस बैंक में 6 की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बल करीब 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की धरपकड़ का प्रयास में जुटी हुई है।
जीटी रोड पर है बैंक का कार्यालयः
एक्सिस बैंक की निरसा शाखा का कार्यालय निरसा बाजार में जीटी रोड पर आईडीबीआई बैंक की दीवार से सटा हुआ है। छह की संख्या में अपराधी ग्राहक के रूप में आराम से बैंक में प्रवेश कर गए। इसके बाद बम और पिस्तौल लहराकर बैंककर्मियों और ग्राहकों को काबू में किया। ग्राहकों को जमीन पर बैठ जाने का निर्देश दिया। डर से सभी ग्राहक जमीन पर बैठ गए। सभी ग्राहकों से मोबाइल लेने के बाद उन्हें बाथरूम में ले जाकर बंद कर दिया गया। इसके बाद बैंक मैनेजर बीएन काैंडिल्य और कैशियर को गन प्वाइंट पर लिया। कब्जे में लेने के बाद दराज से करीब 20 लाख रुपये निकाल बैग में भर लिए। स्ट्रांग रूम से भी रुपये निकलवाने की कोशिश की। हालांकि इस बाबत पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। अपराधियों ने घटना को अंजाम देते समय बैंक के अंदर उपस्थित सभी ग्राहकों का मोबाइल ले रखा था। बैंककर्मियों और ग्राहकों को डराने के लिए अपराधी भागते समय बैंक के दरवाजे पर दो बम छोड़ गए। शटर भी गिरा दिया ताकि उनके सुरक्षित भाग जाने तक कोई बाहर नहीं निकले।